Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़ में बाईक्स की आमने-सामने की भीड़ंत

स्थानीय प्रगति नगर के पास मुख्य सडक़ पर हुए हादसे में दो युवक घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक्स के आमने-सामने की भीड़ंत में चालक शेर मोहम्मद पुत्र जाफर अली व दिव्यांग युवक शकील पुत्र हाजी फकरूदीन बिसायती निवासीगण वार्ड न. 34 घायल हो गये, जिनको घायलावस्था में राजकीय बगडिय़ा अस्पताल लाया गया, जहां से शकील को गंभीर अवस्था में रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल गौरीशंकर अस्पताल पहुंचे।