Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़ में बोरिंग मशीन जमीन में धंसी, हादसा टला

निकटवर्ती गांव करेजड़ा में गुरूवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल खेत में बोरिंग का कार्य शुरू किया गया। बोरिंग मशीन ने बोरिंग का काम शुरू किया तो वहां पर जमीन थोथी होने के कारण जमीन धंस गई और मशीन का पिछला हिस्सा जमीन में बैठ गया। उसके बाद बोरिंग के कार्य को रोका गया और जेसीबी मशीन की सहायता से बोरिंग मशीन को वापस निकाला गया। फिलहाल गनीमत ये रही कि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं हुआ। क्योंकि अलग जमीन गहराई तक थोथी होती तो हादसा और भी खतरनाक हो सकता था।