Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़- सालासर सडक़ मार्ग पर सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

सुजानगढ़- सालासर सडक़ मार्ग पर स्थित लोढ़सर गांव के पास गुरूवार की देर रात हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में दो जनों के घायल हो जाने के समाचार मिले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल आनंद पुत्र बनवारीसिंह राजपुरोहित निवासी कोलासर हाल नया बास सुजानगढ़ ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि 13 दिसंबर की रात्रि को मैं और मेरा दोस्त सुरेंद्र पुत्र मांगीलाल जाट निवासी वार्ड न. 4 सुजानगढ़ दोनों मिलकर सुरेंद्र के बहनोई वीरेंद्र खिलेरी निवासी हरासर को जयपुर से सूरत प्लेन में बिठाने के लिए सुरेंद्र की कार से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। करीब सवा बारह बजे एनएच 52 पर लोढ़सर गांव के पास सुरेंद्र गाड़ी को तेज गति से चलाने लगा, जिस पर मैंने उसको मना किया। लेकिन वह नहीं माना और आगे चल रहे ट्रोले से गाड़ी टकरा दी, जिससे सुरेंद्र के बहनोई वीरेंद्र खिलेरी को सिर में चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में आनंद और सुरेंद्र भी चोटिल हो गये। वहीं घटना के बाद थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ से साइड में करवाकर यातायात बहाल करवाया। घायल सुरेंद्र को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।