सुजानगढ़, [ सुभाष प्रजापत ]
चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड के गोपालपुरा गांव में मंगलवार को दो मासूम बच्चों की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिलीप (3 वर्ष) और कोमल सिंह (5 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे।
खेलते-खेलते पहुंचे कुंड के पास
परिवार के अनुसार, बच्चे घर में खेल रहे थे और खेलते-खेलते घर के बाहर बने कुंड के पास पहुंच गए। इसी दौरान वे कुंड में गिर गए।
दादी ने देखा तो मच गया कोहराम
कुछ देर बाद बच्चों की दादी जब बाहर आई तो दोनों बच्चों को कुंड में डूबा हुआ पाया। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
बच्चों को तुरंत सुजानगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
दिलीप के पिता शंकर सिंह सुजानगढ़ में पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और घटना के समय घर पर नहीं थे।
कोमल सिंह के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। दोनों परिवारों में मातम पसरा है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर सदर थाना एएसआई तनसुख नैण मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हारे का सहारा टीम भी पहुंची मदद को
संयोजक श्याम स्वर्णकार ने बताया कि हादसे के समय घर की महिलाएं घरेलू कार्य में व्यस्त थीं और बच्चों पर ध्यान नहीं जा पाया।