गर्मियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
चूरू, चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की आवश्यक सेवाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, जन शिकायतों का समाधान, राजस्व कार्य, हेरिटेज संरक्षण, और गांवों में विकास योजनाओं को लेकर निर्देश जारी किए गए।
पेयजल आपूर्ति में लापरवाही नहीं चलेगी
कलक्टर सुराणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुचारू होनी चाहिए। PHED अधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समाधान करें।
“गर्मी में पानी की किल्लत आमजन के लिए बड़ी समस्या है। कोई भी व्यक्ति पीने के पानी से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।” – अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर
15 मई तक पूरे हों आपातकालीन कार्य
कलक्टर ने कहा कि आपातकालीन रूप से स्वीकृत कार्यों को 15 मई तक हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि गर्मी के दौरान समस्याएं न हों।
ऑनलाइन नामांतरण, सीमाज्ञान में तेजी लाने के निर्देश
राजस्व अधिकारियों को ऑनलाइन नामांतरण, सीमाज्ञान व भू-आवंटन जैसे प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
रास्ता खोलो अभियान में मिशन मोड पर काम
सुराणा ने “रास्ता खोलो अभियान” पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें और हर सप्ताह एक दिन तय कर प्रकरणों को निपटाएं।
स्वामित्व योजना और हैरिटेज हवेलियों पर विशेष ध्यान
ग्रामीण विकास विभाग को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शेखावाटी क्षेत्र की हेरिटेज हवेलियों की सूची भेजने को कहा गया ताकि बजट घोषणा के अनुसार उनके संरक्षण की योजना बने।
सभी लंबित फाइलों और योजनाओं पर निर्देश
- चूरू 311 ऐप का प्रचार-प्रसार करें
- पीएम आवास योजना की दूसरी और तीसरी किश्त जल्द जारी करवाएं
- मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें
- संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों को जल्द सुलझाएं
एडीएम अर्पिता सोनी ने दिए निर्देश
एडीएम अर्पिता सोनी ने PM किसान सम्मान निधि योजना में भौतिक सत्यापन और जल शक्ति अभियान में जल संरचनाओं के निर्माण को प्राथमिकता देने को कहा।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस समीक्षा बैठक में DFO वीरेन्द्र कृष्णिया, ACEO दुर्गा ढाका, PHED SE चुन्नीलाल, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, CPO भागचंद खारिया, EXEN हरिराम माहिच समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के जरिए उपखंड स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।