चूरू, जिले के छापर के सुरेन्द्र राणा ने विभागीय पदोन्नति प्राप्त कर सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) का पद हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
वर्तमान पदस्थापन और अनुभव
सुरेन्द्र राणा इस समय गंगानगर जिले के पदमपुर थानाधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने अपने करियर में मुकलावा, करणपुर, गंगानगर, घड़साना, लालगढ़, चूरू कोतवाली, रतननगर और राजलदेसर थानों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से पहचान बनाई।
परिवार को दिया श्रेय
अपनी सफलता पर सुरेन्द्र राणा ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने पिता गिरधारीलाल राणा, माता शारदा देवी और पूरे परिवार को देते हैं, जिनके सहयोग से वे इस मुकाम तक पहुंचे।
शुभकामनाओं की बधाई
उनके सीआई बनने की खुशी में ललित चौहान, गणपतराम, हेमराज वर्मा, कौशिक वर्मा, हरिओम वर्मा, रितेश चौहान, महेश कत्थक, शायर सिंह, महावीर राणा और गजेन्द्र सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई संदेश प्रेषित किए।