Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

स्फिट कार व ट्रक में आमने सामने की टक्कर

दो की मौत

रतनगढ़, मालासर के पास बुधवार प्रात: स्फिट कार व सीमेण्ट से भरे ट्रक में आमने सामने की टक्कर में कार में सवार अमल सहल व मनदीप निवासी सुन्दरपुरा जिला गंगानगर की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं कार में सवार हर्ष व कमल घायल हो गए। पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार कार सवार गंगानगर से जयपुर जा रहे थे। वह एक ट्रक चितौडगढ़ से पंजाब की ओर जा रहा था। कार व ट्रक की टक्कर से कार पलट जाने से कार में सवार दो की घटना में मौत हो गयी। वहीं दो घायल को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी और ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक अमन के चाचा की लिखित रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। मृतकों का शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।