Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जाट बौद्धिक मंच द्वारा 29 दिसंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास परिसर में जाट बौद्धिक मंच कार्यकारिणी की बैठक मंच अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंच सचिव महेंद्र डूडी ने बताया कि बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर 2024 को आयोजित किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही नवनियुक्त सरकारी कार्मिकों,मेडिकल,इंजीनियरिंग सहित कक्षा 10,12 और स्नातक,परस्नातक में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के साथ ही विद्यालय खेल कूद में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां तय की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष रामचंद्र ऐचरा,भंवरलाल डूडी, सोहनलाल चबरवाल,हरलाल डूडी, गोपीचंद खीचड़, महेंद्र डूडी, खींवाराम ख्यालिया, भंवरलाल पूनिया, शुभकरण नैण, गोविंदराम ढाका, बन्नाराम पूनिया, दुर्गाराम भारी, भागीरथ खीचड़, रामचंद्र खीचड़, ओमप्रकाश गोदारा आदि उपस्थित थे।