Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

डीजल से भरा टैंकर पलटा, डीजल इकट्ठा करने के लिए दौड़े लोग

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हड़ियाल ओवरब्रिज के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया। जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही दूधवाखारा, तारानगर और राजगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर के पलटते ही आस पास के लोग बाल्टी और ड्रम लेकर सड़क पर बह रहे डीजल को इकट्ठा करने लगे। हादसे में टैंकर का हेल्पर 25 वर्षीय हियात खान घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया।घायल हेल्पर ने बताया कि वह गुजरात से 29 जनवरी को डीजल भरकर हरियाणा के झज्जर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे हड़ियाल ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। टैंकर में 35 वर्षीय ड्राइवर इलियास खान भी मौजूद था। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि हादसे से सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकालना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है।