Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – पशु चारे से भरी पिकअप में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Fire in pickup truck carrying animal fodder near Ratangarh

रतनगढ़ /सुभाष प्रजापत, रतनगढ़ कस्बे के टी पॉइंट के पास सोमवार को पशु चारे से भरी पिकअप में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को धुएं और लपटों ने घेर लिया। मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई।


आग लगते ही वाहन रोका, ड्राइवर की सतर्कता से बची जान

जानकारी के अनुसार, धातरी निवासी ज्ञानाराम श्रीगंगानगर जिले के कलवाड़ा गांव से पिकअप में पशु चारा भरकर सुजानगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह टी पॉइंट के पास पहुंचा, पिकअप के साइलेंसर से निकली चिंगारी ने सूखे चारे को चपेट में ले लिया।

ड्राइवर ने तुरंत धुआं उठता देखा और सतर्कता दिखाते हुए पिकअप को रोक दिया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।


नगरपालिका दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

घटना की सूचना पार्षद मुख्तयार खान ने नगरपालिका को दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

इसके बाद नगरपालिका की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पिकअप को आंशिक नुकसान पहुंचा, लेकिन ड्राइवर और राहगीर सुरक्षित रहे।


मुख्य बिंदु:

  • स्थान: रतनगढ़ टी पॉइंट,
  • वाहन: पिकअप, पशु चारा लदा
  • कारण: साइलेंसर से निकली चिंगारी
  • जनहानि: नहीं
  • बचाव: नगरपालिका दमकल ने आग बुझाई