Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

Teacher arrested for molesting schoolgirl in Sujangarh, police action

सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ कमरे में की गई अश्लील हरकत

सुजानगढ़ (चूरू), चूरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र के एक ग्रामीण सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कमरे में बंद कर की अश्लील हरकतें
थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता की उम्र 13 वर्ष है और वह चौथी कक्षा में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि संविदाकर्मी शिक्षक गिधाराम ने स्कूल के कमरे में उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें कीं।

25 जुलाई से पहले की घटना
पुलिस जांच में सामने आया कि यह घटना 25 जुलाई से पहले की है, लेकिन छात्रा ने डर के कारण यह बात छिपाई। परिजनों के संज्ञान में आने पर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

शिक्षक को किया गया पद से मुक्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीईओ किशनलाल गहनोलिया ने बताया कि आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

निदेशालय को भेजी गई रिपोर्ट
डीईओ (प्राथमिक शिक्षा) ओमप्रकाश ने पुष्टि की कि शिक्षक को पदमुक्त कर निदेशालय में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है।

प्रशासन सख्त, बाल सुरक्षा पर जोर
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्कूलों में बाल सुरक्षा को लेकर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।