Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बीएलओ कार्यशाला का शिक्षकों ने बहिष्कार करते हुए जताया विरोध

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर 26 जनवरी से चल रहे गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार के अंतर्गत पंचायत समिति सभागार में निर्वाचन विभाग द्वारा बुधवार को आयोजित बीएलओ कार्यशाला का शिक्षकों ने बहिष्कार करते हुए अपना विरोध जताया। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व ब्लॉक मंत्री भंवरलाल पूनियां के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षकों को बीएलओ सहित गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जा सकता। इसके बावजूद शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों की बेगारी में झौंका जा रहा है, जिसे राजस्थान का शिक्षक बर्दास्त नहीं करेगा। तहसील के सभी शिक्षकों ने बीएलओ कार्य का प्रशिक्षण स्थल के बाहर नारेबाजी करते हुए बहिष्कार किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सीगड़, शिवाराम मेघवाल, रामचंद्र ऐचरा, रूपेश चौधरी, रमेश महला, शिवशंकर शर्मा, महेंद्र जांगिड़, अशोक शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, महेंद्रसिंह, मनोज डूडी, पुरूषोत्तम, मुकेश डूडी, सोहन, ओमप्रकाश जोशी, डूंगर प्रजापत, विनोद जांगिड़, भंवरलाल, सुभाष बाकोलिया, राजेंद्र, रामकरण खीचड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।