रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) – रतनगढ़ के राउमावि ज्योति पाठशाला में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा बुद्ध और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीशराम माहिच ने की। मुख्य अतिथि एसीबीईओ उमेश जाखड़ के साथ मंच पर हंसराज सांवा, राजकुमार चिड़दिया, चेतराम खारड़िया और जिलाध्यक्ष शिवाराम मेघवाल उपस्थित रहे।
आर्थिक लेखा-जोखा
कोषाध्यक्ष भंवरलाल सांवा ने पिछले वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने संगठन की रीति-नीति से अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
चुनाव संपन्न
दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी बिशनलाल कटारिया और चुनाव पर्यवेक्षक राकेश कुमार मेघवाल की देखरेख में चुनाव हुआ।
सर्वसम्मति से निर्वाचित:
- सभाध्यक्ष: राजेंद्र बोकोलिया
- अध्यक्ष: नरेंद्र कुमार नायक
- ब्लॉक मंत्री: नेतराम मीणा
- कोषाध्यक्ष: अनिल कंवल
अधिकारियों का अभिनंदन
जिलाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार नायक ने किया।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर दानाराम मेघवाल, जगदीश प्रसाद चौहान, मदनलाल खारड़िया, ओंकार मल रोलण, सत्यनारायण टेलर, ओमप्रकाश बारूपाल, सूर्यप्रकाश, प्रभुराम समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।