Posted inChuru News (चुरू समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

प्रदेश में लगभग 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 525 उचित मूल्य की दुकान खोले जाने के संबंध में निविदा जारी की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ से उचित मूल्य की दुकान खोले जाने के प्रस्ताव का परीक्षण करवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक गीता बरवड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि नवीन उचित मूल्य की दुकान खोले जाने के लिए विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2010 व 26 दिसम्बर 2019 को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित 500 राशन कार्डों अथवा 2000 यूनिट पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने के मापदण्ड निर्धारित है।
उन्होंने सदन में स्पष्ट किया कि विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ के अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान खोलने के मानदण्डों में छूट देने के संबंध में वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।