रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर की नंदीशाला में चल रही शिव महापुराण कथा को सुरक्षा की दृष्टि से निरस्त करने के आदेश शुक्रवार की देर शाम प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। एसडीएम रामकुमार वर्मा द्वारा जारी आदेशों में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में उल्लेख किया गया है कि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एडिशनल एसपी सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के आदेश देने के बाद भी आयोजनकर्ता द्वारा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ नहीं किया गया, जिसका खामियाजा शुक्रवार को देखने को मिला। सुरक्षा कारणों के चलते अब उक्त आयोजन को निरस्त किया जाता है। यदि इसके उपरांत भी उक्त आयोजन संचालित होता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद एसडीएम द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनेशकुमार लाहोटी अध्यक्ष श्री श्याम मित्र सेवा समिति, जो शिव महापुराण कथा के आयोजनकर्ता है। उन्होंने 11 से 17 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन करने की अनुमति मांगी थी, जिसके संबंध में आयोजक दिनेश को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, पार्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से पिछले कई दिनों से पुलिस व प्रशासन द्वारा निर्देशित किए जाने के बावजूद श्रद्धालुओं की जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित ना करते हुए डॉम व टैंट इस प्रकार से लगाया है कि खराब मौसम की स्थिति में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती थी। वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। शुक्रवार को तूफान के चलते टैंट उखड़ गए और डोम भी अव्यवस्थित हो गया। अव्यवस्थाओं के चलते और खराब मौसम की संभावना के चलते स्वीकृति जारी नहीं की गई है। साथ ही आयोजक को समुचित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
शिव महापुराण कथा को सुरक्षा की दृष्टि से निरस्त करने के आदेश प्रशासन ने किये जारी
