पार्षद ने किया अपना चुनावी वादा पूरा, कस्बे के चार वार्डों की बुझाई पार्षद ने प्यास

निजी खर्च से वार्ड 18 में बनवाई ट्यूबवैल

थाना प्रभारी रतनलाल ने किया लोकार्पण

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर कस्बे के वार्ड संख्या 18 स्थित सिक्का बस्ती में लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए पार्षद ने ट्यूबवैल का निर्माण करवाकर राहत प्रदान की है। पार्षद जयचंद महावर ने चुनाव के समय भी उक्त वादा किया था। ट्यूबवैल का लोकार्पण थानाधिकारी रतनलाल ने किया। समाजसेवी सुरेंद्र दाधीच की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, पालिका प्रतिपक्ष नेता दीनदयाल स्वामी मंचस्थ अतिथि थे। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि पानी बहुत अनमोल है, इसका संग्रहण करना एवं दुरूपयोग को रोकना हम सबका दायित्व है। पार्षद ने बताया कि उक्त ट्यूबवैल के पानी से कस्बे के चार वार्डों के लोग लाभांवित होंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता शंकरलाल खडोलिया, मोहनलाल महावर, कन्हैयालाल महावर, मदन दाधीच, धनपत शर्मा, खेमराज पारीक, शीतलप्रकाश खडोलिया, गोपी सोनी, मनीष सोनी, जगमोहन शर्मा, मोहित दाधीच, मानसिंह शेखावत, मांगीलाल कलाल, सोनू कलाल, युसुफ चेजारा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।