Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मण्डल

चूरू, चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 4 रतनगढ़ रोड स्थित नर्मदा देवी सोनी पार्क के सामने विगत दो वर्षों से व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी से एक प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात | जिला कलेक्टर चूरू ने उक्त पेयजल समस्या पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से उक्त पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने की बात कही | ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी, जिला अभिभाषक संघ चूरू के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता वसीम चौहान, अल्ताफ रंगरेज इत्यादि उपस्थित थे।