Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

किराणे की दुकान में लगी आग जलती रही देर रात तक

शॉर्ट सर्किट से लगी थी किराणा की दुकान में आग

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के पूर्वी बाजार में स्थित किराणा की दुकान में लगी आग बीती रात फिर सुलग गई। सूचना पर पालिका की दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में जुट गई। कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत भी मौके पर पहुंचे तथा पालिका की दमकल को पूरी रात मौके पर ही डटे रहने के निर्देश दिए। मामले के अनुसार पूर्वी बाजार में स्थित डेडराज बनवारीलाल फर्म की छत पर बने गोदाम में नारियल, डिस्पोजल, ड्राई फ्रूट्स आदि सामान रखा हुआ था। मंगलवार को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान में काम करने वाला कर्मचारी जब छत पर गया, तो धुआं उठता देखकर दुकान मालिक आनंद चौधरी को घटना की सूचना दी। देखते ही देखते गोदाम में आग की लपटें उठने लगी। आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर चूरू, रतनगढ़ व छापर पालिका की दमकलें भी मौके पर पहुंची तथा जलदाय विभाग के पानी से भरे टैंकर मौके पर बुलाए गए। इस दौरान फायरवॉल भी फेंकी गई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन मंगलवार की रात आग फिर सुलग गई। जिस पर पालिका की दमकलें मौके पर पहुंची तथा दुकान में रखे सामान को निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। घटना में दुकान की ऊपरी मंजिल में बने भवन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गए हैं।