चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर क्षेत्र के बैरासर बड़ा गांव में जोहड़ में अचानक आग लग गई। तेज हवा और सूखी घास के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग तीन खेतों तक फैल गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग सबसे पहले जोहड़ में फैली सूखी झाड़ियों में लगी।इसके बाद विजयपाल के खेत में रखी 20 क्विंटल लकड़ी जलकर राख हो गई। खेत में बना एक कच्चा मकान भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।जोहड़ में ग्रामीणों द्वारा हरियाली अभियान के तहत लगाए गए सैकड़ों पौधे जलकर नष्ट हो गए। खेतों में खड़ी फसलें और पशुओं का चारा भी जल गया। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।गांव वासियों ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। पानी के टैंकर और ट्रैक्टर लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। सादुलपुर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
जोहड़ में लगी आग फैली खेतों तक
