Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्वीकृत डीएपी व यूरिया के रैक प्वाईंट पर यूरिया की पहली रैक जल्द पहुंचेगी – सांसद कस्वां

mp rahulkaswa churu

सांसद कस्वां के लगातार प्रयासों से किसानों के लिये मील का पत्थर साबित होगा यह रैक प्वाइंट

चूरू, सांसद राहुल कस्वां के लगातार सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप चूरू संसदीय क्षेत्र को एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। सादुलपुर जंक्शन पर डीएपी व यूरिया का रैक प्वाइंट स्वीकृत होने के बाद यूरिया की पहली रैक आगामी दो दिन में पहुंचेगी। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि सादुलपुर में रैक प्वाइंट शुरू होने से चूरू संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोस के क्षेत्रों को भी काफी लाभ मिलेगा। फसली सीजन के दौरान किसान भाइयों को यूरिया व डीएपी की आपूर्ति का जो संकट झेलना पड़ता है, वो अब दूर हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक चूरू संसदीय क्षेत्र को यूरिया व डीएपी की आपूर्ति लालगढ़ व सूरतगढ़ स्थित रैक प्वाइंट से होती थी, जिसके चलते हमारे संसदीय क्षेत्र को मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं मिल पाती और किसान भाईयों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए हमने लगातार इस विषय में संसद से लेकर रेलमंत्री व विभागीय स्तर पर लगातार आवाज़ उठाई।

हमारे लगातार प्रयासों और मॉनिटरिंग से यह रैक प्वाइंट स्वीकृत हुआ है। 11 फरवरी, 31 मार्च एवं 12 अगस्त 2022 को मा. रेलमंत्री जी से मुलाकात कर एवं 16 मार्च 2022 को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रैक प्वाइंट बनाने का मुद्दा उठाया। 15 सितम्बर 2022 को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं 25 जनवरी 2022 को बीकानेर मंडल के महाप्रबंधक से मिलकर इसी विषय को उठाया, जिसके बाद रैक प्वाइंट स्वीकृत हुआ और अब डीएपी और यूरिया की यहां रैक आने से किसानों को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के आशीर्वाद से ही जनसेवा का मौका मिला है और संसदीय क्षेत्र के किसान और किसानी के मुद्दों को लेकर सदैव मुखर और प्रयत्नशील रहें हैं और आगे भी रहेंगे।