Posted inChuru News (चुरू समाचार)

250 करोड़ रुपर की लागत के तीन सौ बेड की क्षमता वाले सुक्षेम आरोग्य विहार मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का हुआ शिलान्यास

केन्द्रीय कानून मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल, मंत्री झाबरमल खर्रा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने किया शिलान्यास

सुक्षेम फाउंडेशन के केसी मालू सहित काफी संख्या में भामाशाह रहे शामिल

अखिल भारतीय सांगलिया धुणी पीठाधिश्वर ओमदास महाराज का पावन सानिध्य मिला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सुजानगढ़ में 250 करोड़ रुपय की लागत से बनने वाले तीन सौ पलंगों की क्षमता वाले सूक्षेम आरोग्य विहार मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का आज केन्द्रीय विधि और न्याय(स्वतन्त्र चार्ज) और संसदीय कार्य राज्य मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राजेंद्र राठौड़ ने शिलान्यास किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय सांगलिया धुणी पीठाधिश्वर ओमदास जी महाराज भी मौजूद रहे। सुक्षेम फाउंडेशन के ट्रस्टी के सी मालू ने बताया कि सुक्षेम फाउंडेशन की और से आज सुक्षेम आरोग्य विहार लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका संचालन राज्य सरकार करेगी।उन्होंने यह भी बताया कि इस अस्पताल के लिए पिछले वर्ष जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 में सुक्षेम फाउंडेशन और राजस्थान सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पत्र (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए गए थे। सुक्षेम फाउंडेशन जन सहयोग से इस अस्पताल भवन का निर्माण कराएगा तथा इसका संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। सुक्षेम फाउंडेशन साफ-सफाई व मेंटेनेंस की आदि जिम्मेदारी का निर्वहन भी करेगा lइस अवसर पर केंद्रीय कानून व विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सुक्षेम आरोग्य विहार के निर्माण से सुजानगढ़ सहित आसपास क्षेत्र को जनता को इसका फायदा मिलेगा,यह हॉस्पिटल क्षेत्र की जनता के लिये संजीवनी बूटी साबित होगा,मेघवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही है,उन्होंने कहा कि चूरू जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनने से पूरे चूरू की जनता को इसका लाभ मिलेगा।उन्होंने सुजानगढ़ के भामाशाहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि 100 करोड़ रुपए से अधिक अब तक इस प्रोजेक्ट में जमा हो चुके हैं, यह यहाँ के भामाशाहों कि देन है,उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ देश के लिये श्रेष्ठ नागरिकों का होना जरूरी है।