Posted inChuru News (चुरू समाचार)

केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट निराशाजनक – सांसद राहुल कस्वा

चूरू, केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट काफी निराशाजनक है। किसान और जवान के उत्थान की बजट में कोई बात नहीं की गई है। यमुना लिंक के लिए कोई बजट का ऐलान नहीं है और न ही कोई अन्य सिंचाई प्रोजेक्ट पर बात हुई। MSP गारंटी को लेकर केन्द्र सरकार अभी भी मौन है। बेरोजगारी को लेकर एक शब्द तक बजट में नहीं बोला गया, जबकि केन्द्र और राज्यों में विभिन्न विभागों में लाखों की पद खाली पड़े हैं। हर बार की तरह चुनावी राज्यों को देखकर लौक लुभावनी घोषणा हैं। इस प्रकार चुनावी बजट बनाने से कैसे विकसित भारत और एक भारत की परिकल्पना साकार होगी?