Posted inChuru News (चुरू समाचार)

वीर तेजाजी मन्दिर में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

गांव हरासर में निकली भव्य कलश यात्रा

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] निकटवर्ती गांव हरासर में तेजा दसमी के अवसर पर वीर तेजाजी मन्दिर में मूर्ति स्थापना की गई।इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने सर पर कलश लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए कलश यात्रा निकाली।ग्रामीण हेतराम खिलेरी,बाबूलाल खिलेरी ने बताया कि उन्होंने माताजी की याद में मन्दिर निर्माण करवाया ताकि उनकी याद जीवन पर्यंत बनी रहे। चामुंडा माता मंदिर शिमला के पुजारी भागीरथ प्रसाद काछवाल ने विधि विधान से मंत्रोच्चार करके मन्दिर में वीर तेजाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई।ग्रामीणो ने मन्दिर में धौक लगाकर गांव में खुशहाली की कामना की।