मृतक का शव खराब होने लगा, पोस्टमार्टम कर शव का करवाया अन्तिम संस्कार
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] 5 अप्रेल को सुबह मिले अज्ञात के शव का 56 घण्टे तक शिनाख्त नहीं होने के बाद आज पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार करवाया गया। पुलिस एएसआई सुरेश कुमार ने बताया 5 अप्रेल को सुबह 8.15 पर सुचना मिली कि निकटवर्ती ग्राम पायली के समीप रेल्वे ट्रेक पर एक शव पड़ा है। सुचना पर पुलिस मोकै पर पहुंची तो देखा शव दो तीन दिन पुराना है जिस पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर एफएसएल टिम को बुलाकर सैम्पल लिये। शव को राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया सभी थानों में सुचना भिजवाई। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी तथा मृतक का शव खराब होने लगा। जिस पर आज मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर। नगरपालिका के सहयोग से शव का दाह संस्कार करवाया गया।