Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिले में आज मौसम ने करवट बदली

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और सुबह से ही घना कोहरा छा गया। कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई, जिससे वाहनों की गति धीमी पड़ गई। काफी दिनों बाद छाए इस कोहरे से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में 2 से 4 फरवरी के बीच एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।गुरुवार की शाम को चली सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया। हवाएं नश्तर की तरह चुभती रहीं। जिससे बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। हालांकि दोपहर में खिली तेज धूप ने कुछ राहत दी, लेकिन शाम को फिर तेज हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।