Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

यात्रियों से भरा टैम्पो पलट जाने से मची अफरा-तफरी, तीन जनों की हालत गंभीर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में नेशनल हाईवे 11 पर यात्रियों से भरा टैम्पो पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई तथा घायलों की चीख पुकार से गुंजने लगी। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन जनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ से लोडिंग टैम्पो में सवार होकर यात्री सालासर बाबा के दर्शनार्थ गए थे। सालासर बाबा के दर्शन कर ये लोग रतनगढ़ होते हुए खाटूश्याम के दर्शनार्थ जा रहे थे कि नेशनल हाईवे 11 पर शुक्रवार की शाम गुंसाईसर के पास सामने से आ रही बस से बचाव करते समय टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया, जिससे टैम्पो में सवार हनुमानगढ़ निवासी मोनू, देव, बबलू, विक्की, जानकी, डोली, सूरज, शारदा, नेहा यूपी के मैनपुरी निवासी रागनी, सोनी, कार्तिक, लक्ष्य, यूपी के कन्नौज निवासी शर्मिला, अनकेत घायल हो गए, जिन्हें कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, संदीपसिंह भोजासर व मुकेश नैण ने घायलों को 108 व निजी साधनों से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शारदा, मोनू व देव को हायर सेंटर रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार जारी था।