Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चोरी की वारदात करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

एक आरोपी पर 18, दूसरे पर 8 व तीसरे पर छह मामले है दर्ज

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में जनवरी व फरवरी माह में बंद मकानों में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सब इंसपेक्टर रतनलाल ने बताया कि जोधपुर के रहने वाले 43 वर्षीय मोहम्मद उमर भाटी, 31 वर्षीय सद्दाम हुसैन एवं 24 वर्षीय मोहम्मद नहीम को रतनगढ़ उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार को गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही लोग शातिर किश्म के चोर है। इनमें से सद्दाम हुसैन पर 18 चोरी के मुकदमें हैं। वहीं मोहम्मद नहीम पर आठ व मोहम्मद उमर पर छह मुकदमें प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज है। इन लोगों ने 27 जनवरी की रात घुमांदा रोड पर स्थित एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपयों की चोरी की थी। वहीं 12 फरवरी को सोनी कॉलोनी में स्थित एक बंद मकान के ताले तोड़कर इन लोगों ने चोरी की थी, जिस पर पुलिस ने इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।