Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

ईंट से भरे ट्रक का टायर फटा,ट्रक में लगी आग

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एनएच-52 पर गांव लाखाउ और लादडिया के बीच शुक्रवार रात ईंट से भरे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।दूधवाखारा थाना के एएसआई सुरेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। चूरू से दमकल को भी बुलाया गया। दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पुलिस के अनुसार राजगढ़ से चूरू की ओर जा रहा ट्रक ईंट से भरा हुआ था। टायर फटने से पहले ही ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन से बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के बाद ट्रक को सड़क किनारे कराया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की पहचान कर ली है और उसके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।