चूरू,सुभाष प्रजापत – जिले के ढाढर गांव के पास एक खेत से लौटते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 25 वर्षीय किशन घायल हो गया।
घायल को परिजनों ने तत्काल डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया। किशन की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
परिजनों के अनुसार, किशन खेत में खाद डालने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वापस गांव लौट रहा था। तभी ढाढर-चूरू मार्ग पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में भीड़ जुटी
हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिचित डीबी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद किशन को भर्ती कर लिया है।