Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

ट्रोला अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा

मेगा हाईवे पर मदीना कॉलोनी के पास होटल में

सरदारशहर, कस्बे के मेगा हाईवे पर मदीना कॉलोनी के पास एक होटल में तेज गति से सडक़ पर चल रहा ट्रोला अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा। होटल में ट्रोले के घुसने से होटल के कर्मचारी होटल के पीछे गये हुए थे और होटल में भीड़ कम होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रोला तेज गति से होटल के अंदर घुसने से आगे का छपरा होटल के आगे का शटर, दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से होटल में काफी नुकसान हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर ट्रक के चालक को हिरासत में लिया। होटल में बैठे एक बुजुर्ग के मामूली चोटे आने पर पुलिस ने राजकीय अस्पताल में बुजुर्ग को भर्ती करवाया । पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क साधकर घटना की पूरी जानकारी देते हुए मालिक को सरदारशहर बुलाया। पुलिस ने होटल एवं मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू की।