Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

प्याज से भरे ट्रक ने कार को मारी टक्कर

सड़क हादसे में पुलिस कॉन्स्टेबल घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के दूधवाखारा थाने के कॉन्स्टेबल की कार को मंगलवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पुलिस कॉन्स्टेबल गंभीर घायल हो गए। घायल कॉन्स्टेबल को गंभीर हालत में इलाज के लिए डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।अस्पताल में घायल लुदी झाबर निवासी कॉन्स्टेबल सुरेश पाल (53) ने बताया कि उसकी दूधवाखारा थाने में ड्यूटी है। मंगलवार दोपहर वह घर से थाने आ रहे थे। तभी दूधवाखारा थाना से 500 मीटर दूरी पर प्याज से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार को टक्कर मारने के बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया है। घायल पुलिस जवान को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर से हादसे की जानकारी ले रही है। घटना की सूचना के बाद डीबी अस्पताल में पुलिस जवानों की भीड़ लग गई। फिलहाल घायल पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश पाल अस्पताल में भर्ती हैं। जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।