Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

मेघा हाईवे पर पडि़हारा के पास

रतनगढ़, मेघा हाईवे पर पडि़हारा के पास रविवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार सुजानगढ़ तहसील के गांव भानीसर हरावतान निवासी 45 वर्षीय पृथ्वीसिंह व 50 वर्षीय हनुमानसिंह राजपूत किसी काम से पडि़हारा आ रहे थे। इसी दौरान पडि़हारा में प्रवेश करते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर घायल हो गए, जिन्हें 108 के द्वारा रतनगढ़ में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनो का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी। वहीं इस घटना का अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।