Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] जीवणदेसर गांव के पास मेगा हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल हो गए। यहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एक जने को हाईसेंटर रैफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार जीवणदेसर निवासी दयाराम 35 पुत्र दुलाराम जाट सरदारशहर में पढ रहे अपने पुत्र शिवशंकर 12 को लेकर अपने गांव जीवणदेसर जा रहा था। गांव के पास सामने से आ रही कार चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसके कारण पिता पुत्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दयाराम को प्राथमिक उपचार के बाद हाईसेंटर रैफर कर दिया।