Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

अनकंट्रोल ट्रोले की चपेट में आई दो बाइक, दो युवक घायल

दोनों बाइक चकनाचूर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में गांव ढाणी कुम्हारन के पास सोमवार शाम को अनकंट्रोल ट्रोल पलट गया। इस दौरान दो बाइक चपेट में आ गई। हादसे दो युवक घायल हो गए। बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के बाद दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव ढाणी कुम्हारन के नजदीक स्थित गोगामेड़ी मंदिर के पास सड़क पर खतरनाक मोड़ है। अनेकों बार गंभीर दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी। शिकायतों के बाद भी। कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम बाद सादुलपुर की ओर एक ट्रोला आ रहा था। बास काजण निवासी सोमबीर और कृष्ण कुमार अलग-अलग बाइक पर सवार होकर सादुलपुर से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रोले का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया। ट्रोले की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक तो बच गए, लेकिन हो गई।