Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के गांव हंसासर में दिल दहलना देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर सीआई दिलीपसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शवों को डिग्गी से निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के तीन बच्चे डिग्गी में नहाने के लिए गए थे। गांव के जितेंद्रसिंह के खेत में बनी डिग्गी में मोहित नायक व बाबूलाल नायक की पानी मे डूबने से मौत हो गई तथा 12 वर्षीय बाबूलाल नायक बाहर खड़ा था, जिसने दोनों को डूबते देखकर ग्रामीणों को घटना से अवगत करवाया, जिस पर ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीआई दिलीपसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर शुक्रवार को आगामी कार्रवाई की जाएगी।