Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कार पलटने से दो घायल, जयसंगसर फांटा के पास हुआ हादसा

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] जयसंगसर फांटा के पास दिल्ली रोड़ पर शुक्रवार को एक कार अचानक पलट गई। जिसके कारण कार में सवार दो जने घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट पंकज सिहाग, ईएमटी जितेन्द्र ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। सूत्रों के अनुसार लुधियाना निवासी अमन कपूर 65 व प्रीसी 15 कार में सवार होकर सरदारशहर से लूधियाना जा रहे थे। कि जयसंगसर फांटा के पास सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास किया तो अनियंत्रित होकर पलट गई।