Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

कार व मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो घायल

हरियासर के पास

सरदारशहर (जगदीश लाटा) क्षेत्र से निकलने वाली मेगा हाईवे पर हरियासर के पास आज कार व मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो जने घायल हो गए। निकटवर्ती मेगा हाइवे पर गुरुवार को हरियासर के पास एक कार व बाइक में भिड़ंत हो गई, जिसमें दो जने घायल हो गए। घायलों को 108 के पायलट वीरेंद्र सिंह मूंड व ईएमटी संजय खीचड़ ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर कृष्ण सिहाग द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार मुकेश व खुमान पुत्र जगदीश सोनी निवासी छोटा भोजासर मोटर साइकिल पर सरदारशहर की ओर आ रहे थे तभी हरियासर के पास सामने से आ रही कार सड़क पर मृत जानवर पड़ा होने से अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल से जा भिड़ी जिससे मोटरसाइकिल सवार मुकेश व खुमाण दोनों भाई घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किये और घायलों का प्राथमिक उपचार करवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।