Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

दो पेंटरों ने पानी की जगह पिया तारपीन का तेल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] ऑनलाइन पेंटिंग का काम करने वाले दो पेंटरों ने रविवार सुबह घर में पानी की जगह तारपीन का तेल पी लिया। जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों ऑटो की मदद से गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर ने उनका इलाज किया।दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अनीता मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।अस्पताल में जयपुर के छापरवाड़ा निवासी प्रह्लाद सिंह (35) ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई दलपत सिंह (50) ऑनलाइन पेंटिंग का काम करते हैं। रविवार को वह किराए पर लिया हुआ कमरा खाली कर तारानगर काम करने जा रहे थे। तभी बोतल में रखा तारपीन का तेल पानी समझकर पी लिया। जिसको पीते ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने दोनों का इलाज किया। अस्पताल में साथ काम करने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक इलाज कर दोनों को जयपुर रेफर कर दिया।