Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

अनियंत्रित बाईक टकराई पोल से, युवक की मौत

रामगढ़ में कार को बचाते समय हुआ उक्त हादसा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के निकटवर्ती कस्बा रामगढ़ में कार से बचने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन उसे चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब रामगढ़ निवासी 25 वर्षीय जुगलकिशोर सैनी बाइक पर अपने भाई को लेने बाईपास जा रहा था। तभी रामगढ़ के शिव मंदिर के पास कार से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई और जुगल किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गया। मौत की वजह सिर में चोट लगना बताया जा रहा है। फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।