Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मदरसों के विद्यार्थियों के लिए यूनीफॉर्म वितरण प्रारम्भ

चूरू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश धनखड़ ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय में राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर की ओर से जिले के पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वितरण के लिए उपलब्ध करवाई गई यूनीफॉर्म का वितरण प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उम्मेद खान, कैलाश शर्मा, सत्तार अली, महेन्द्र सिंह, मदनलाल सैनी, असलम खान दौलतखानी, शिक्षा अनुदेशक इकबाल खान सहित अन्य उपस्थित रहे।