Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू नगरपरिषद में शहरी सेवा शिविर 17 सितम्बर से शुरू

Urban service camp schedule announced for Churu Nagar Parishad wards

चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में चूरू नगरपरिषद क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर 17 सितम्बर से शुरू होंगे।

शिविरों का उद्देश्य

इन शिविरों का मकसद वार्ड स्तर पर ही आमजन की समस्याओं का समाधान करना और योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों तक पहुंचाना है।

पहले चरण के शिविर

आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि—

  • 17 सितम्बर: वार्ड 01, 02, 03, 60 – चूरू चौपाटी
  • 19 सितम्बर: वार्ड 04, 05, 06, 07 – संकट मोचन बालाजी मंदिर
  • 20 सितम्बर: वार्ड 08, 09, 10, 11 – चूरू नगरपरिषद कार्यालय
  • 23 सितम्बर: वार्ड 12, 13, 14, 15 – वन विहार कॉलोनी सामुदायिक भवन
  • 25 सितम्बर: वार्ड 16, 17, 18, 19, 20 – चूरू नगरपरिषद कार्यालय
  • 27 सितम्बर: वार्ड 21, 22, 23, 24, 25 – इन्द्रमणी पार्क
  • 29 सितम्बर: वार्ड 26, 27, 28, 29 – वैदों की धर्मशाला

अक्टूबर महीने के शिविर

  • 03 अक्टूबर: वार्ड 30, 31, 32, 36 – मनोरंजन क्लब
  • 04 अक्टूबर: वार्ड 33, 34, 35, 39 – नामदेव धर्मशाला
  • 06 अक्टूबर: वार्ड 37, 38, 40, 42 – स्कूल नंबर 04, भाटों का मोहल्ला
  • 08 अक्टूबर: वार्ड 41, 43, 44, 46 – वार्ड 43, मण्डावेवालों की धर्मशाला
  • 11 अक्टूबर: वार्ड 45, 47, 48, 49 – चांदनी चौक, धानुका धर्मशाला

अंतिम चरण के शिविर

  • 13 अक्टूबर: वार्ड 50, 51, 52, 53 – महावीर दल चौक, भार्गव बस्ती भवन
  • 15 अक्टूबर: वार्ड 54, 55, 56 – कुदाल भवन
  • 17 अक्टूबर: वार्ड 57, 58, 59 – परशुराम भवन

आयुक्त ने बताया कि सभी वार्डवासी अपने क्षेत्र के शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान पा सकते हैं।