चूरू, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को चूरू जिले के सुप्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
पुजारियों ने किया स्वागत
इस धार्मिक अवसर पर मंदिर के प्रमुख पुजारी धर्मवीर पुजारी, यशोदा नंदन पुजारी, जीतमल पुजारी, मनीष पुजारी, नागरमल पुजारी, धर्मचंद, किशन, गौरीशंकर आदि ने विधानसभा अध्यक्ष को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई। साथ ही उन्हें बालाजी का चित्र और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
इस दौरान सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीओ दरजाराम, नायब तहसीलदार अमरसिंह, हरिराम रणवां सहित कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता देखी गई।