Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

उप राष्ट्रपति धनकड़ ने सालासर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की

देश की खुशहाली की कामना की

चूरू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने गुरुवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। उप राष्ट्रपति गुरुवार को दोपहर करीब 12.40 बजे अपनी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनकड़ के साथ सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे तथा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मांगीलाल पुजारी, महावीर प्रसाद पुजारी, मिट्ठन लाल पुजारी, आत्मा राम पुजारी, केडी पुजारी ने उप राष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी को पूजा-अर्चना करवाई एवं उन्हें शॉल ओढाकर सम्मान किया। इसके बाद मंदिर के सत्संग भवन में उप राष्ट्रपति को पुजारी परिवार की ओर से बालाजी का चित्र भेंट किया गया।

इस दौरान राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश, सांसद राहुल कस्वां, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, ओम सारस्वत, सुजानगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष नीलोफर गौरी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, एसडीएम मूलचंद लूणियां, डीवाईएसपी रामप्रताप आदि मौजूद रहे। मंदिर पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, धर्मवीर पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, मनोज पुजारी, प्रकाश पुजारी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया।

इसस पहले हेलीपैड पहुंचने पर राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश, सांसद राहुल कस्वां, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र राठौड़, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एडीएम भागीरथ साख, पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक अशोक पींचा, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष, वासुदेव चावला, धर्मवीर पुजारी आदि ने उप राष्ट्रपति की अगवानी की।