Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सादुलपुर में सांड ने बनाया दुकानदार को शिकार : Live हादसा

पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] दोपहर के समय घर पर खाना खाने लौटे दुकानदार को सांड ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई। इस हादसे का VIDEO भी सामने आया है। मामला चूरू जिले के सादुलपुर के वार्ड नंबर 7 का है।पड़ोसी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी युनूस खोखर (48) पुत्र इकबाल खोखर सादुलपुर में सिल्वर फैक्ट्री के पास जूते चप्पल की दुकान चलाता है। रविवार दोपहर को अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था। इसके बाद दोपहर 12:40 पर वह अपनी दुकान पर लौट रहा था तो इस दौरान एक सांड ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। सांड इतनी तेजी से यूनुस की ओर भागते हुए आई कि उसे संभलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सांड की टक्कर के बाद यूनुस स्कूटी समेत गिर गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। आवाज सुनकर यूनुस की पत्नी रजिया बानो व मा खातून दौड़कर आईं। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। परिजन और स्थानीय लोग उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे हिसार (हरियाणा) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलजा के दौरान सोमवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।स्थानीय निवासी टीचर मनोज पूनिया ने बताया कि सादुलपुर शहर में इन सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से हादसों की संख्या बढ रही है। प्रशासन को चाहिए इस पर नियंत्रण किया जाए। नगरपालिका का दायित्व है कि आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाए।युनूस के पड़ोसी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि पूरे शहर में इस तरह की समस्या है। यहां पास में एक स्कूल भी है। प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।स्थानीय लोगों ने बताया कि युनूस के तीन बच्चे हैं। जिसमें बड़ा बेटा नवीद (22) बैंगलोर में काम करता है। बेटी सेजल (20) बी एड की पढ़ाई कर रही है। छोटा लड़का हनान (19) कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। युनूस के रीयाज और यूसुफ दो छोटे भाई हैं।शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट