Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी भयंकर आग, देखते ही देखते सब कुछ जलकर हुआ राख

साहवा के मुख्य बाजार में धुन्दावत कटले के अंदर स्थित रेडीमेड गारमेंट की दुकान गणपति फेशन में रात्रि को 11 बजे लगी भयंकर आग

कुछ वीडियो फुटेज एंव आग के लगने के तरीके से आग लगाई जाने की आशंका दुकान मालिक एंव उपस्थित लोगों द्वारा की गई व्यक्त

चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के साहवा के मुख्य बाजार में धुन्दावत कटले के अंदर स्थित रेडीमेड गारमेंट की दुकान गणपति फेशन में रात्रि को 11 बजे भयंकर आग लगने से दुकान का सारा माल जलकर स्वाहा हो गया। आग इतनी भयंकर थी की दूकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। साहवा के लोकल पानी के टैंकर वालो के सहयोग एंव साहवा के ग्रामीणों एंव पुलिस प्रसासन के सहयोग से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। इस दौरान साहवा के लोकल पानी के टेंकरो का आग बुझाने में जबरदस्त सहयोग रहा। कुछ वीडियो फुटेज एंव आग के लगने के तरीके से आग लगाई जाने की आशंका दुकान मालिक एंव उपस्थित लोगों द्वारा व्यक्त की गई। इसी दुकान के पास सभी रेडीमेड की दुकानें है लेकिन अन्य दुकानों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर साहवा थाना अधिकारी सुरेश कसँवा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ भी इकट्ठी हो गई। जिनके द्वारा आग बुझाने में भी सहयोग किया गया।