Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – छात्रों से भरी निजी स्कूल की चलती बस बनी आग का गोला

सार्वजनिक अवकाश के दिन उड़ती है सरकारी आदेश की धज्जियां

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण

घटना में बस आग से जलकर हुई पूर्णतया नष्ट

घटना का सोशल मीडिया पर हो रहा है विडियो वायरल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव बालाणा के पास एक स्कूली बस में आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना का सोशल मीडिया पर विडियो भी वायरल हो रहा है। मामले के अनुसार एक निजी स्कूल की बस छुट्‌टी होने के बाद बच्चों को लेकर हरियाणा की तरफ जा रही थी। बालाण गांव के पास जैसे ही बस पहुंची, तो उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया तथा आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग की लपटों ने बस को अपनी आगोश में ले लिया। गनीमत यह रही कि चालक ने बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद बस जलकर राख हो गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने बस में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि लपटों ने बस को अपनी आगोश में ले लिया तथा जलकर राख हो गई। वही यह बात भी लगातार सामने आ रही है कि निजी शिक्षण संस्थान सार्वजनिक अवकाश के दिन भी स्कूल में बच्चों को बुलाकर सरकारी नियमों की खुलेआम उड़ाते हैं धज्जियां, वही जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस और नहीं देते हैं ध्यान।