Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – अपने आप आगे चल पड़ा खड़ा ट्रक, लोगो में मची अफरा तफरी

आक्रोशित लोगो ने की ड्राइवर की पिटाई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू रेलवे फाटक के पास ढलान में खड़े ट्रक का हैंडब्रेक फेल होने से ट्रक अपने आप आगे चल पड़ा। बिना ड्राईवर के ट्रक को आते देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा अपना बचाव किया। इस दौरान ट्रक एक कार को क्षतिग्रस्त कर दुकान के आगे लगी पट्‌टी से टकरा गया, जिससे पटिटयां भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए तथा चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर सब इंसपेक्टर देवी सहाय मौके पर पहुंचे तथा चालक को अपने साथ थाना लेकर आए गए। मामले के अनुसार बीकानेर के कानासर निवासी भगवानसिंह पुत्र कालूसिंह राजपूत रेलवे के पाइप लेकर रतनगढ़ आया था। भगवनसिंह ने चूरू आउटर सिग्नल के पास बने फाटक को क्रोस करने से पहले ढलान में ट्रक के हैंडब्रेक लगाकर पता पूछने के लिए नीचे उतर गया। इसी दौरान हैंडब्रेक का ऑयल लीक होने के कारण वह फेल हो गया तथा ट्रक आगे चल पड़ा। ट्रक के आगे खड़ी हरदेसर निवासी हरलाल पूनियां की कार को क्षतिग्रस्त कर कमल मुरारका की दुकान के आगे लगी पटिटयों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद बवाल मच गया तथा आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने बीचबचाव कर चालक को छुड़ाया तथा पुलिस को सूचना दी। सब इंसपेक्टर देवी सहाय ने बताया कि घटना के बाद आपस में मामला निपट गया तथा दोनों ही पक्ष ने पुलिस में कार्रवाई नहीं करवाई।