Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – हजारों रुपए की अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

आरोपी है गांव रतनसरा का महेश उर्फ मुकेश जाट

रतनगढ़ के गांव रतनसरा स्थित दुकान में कर रहा था बिक्री, आरोपी है गांव रतनसरा का महेश उर्फ मुकेश जाट

पुलिस ने देशी व वोटका शराब के जब्त किए 14 कार्टून, जब्त शराब का बाजार मूल्य है करीब 65 हजार रूपए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव रतनसरा में अवैध शराब की बिक्री कर रहे 29 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की शराब के 14 कार्टूनों को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि एएसआई राजेंद्रसिंह को गश्त के दौरान मुखबिर से अवैध शराब बिक्री होने की सूचना मिली, जिस पर वे गांव रतनसरा पहुंचे, जहां पर 29 वर्षीय महेश उर्फ मुकेश जाट शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने जब आरोपी से शराब बिक्री के संबंध में परमिट मांगा, तो उसके पास नहीं मिला। पुलिस ने दुकान में रखे 10 कार्टून ढोला मारू, तीन कार्टून सादा देशी मदिरा एवं एक कार्टून वोटका का जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 65 हजार रुपए है।