Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ओवरटेक करते समय हुआ हादसा : आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार

2 महिलाओं सहित 5 लोग हुए घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू-राजगढ़ रोड पर कार को ओवरटेक करते समय ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में हिसार निवासी 2 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ढाढर टोल बूथ की एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है। कार सवार पांचों लोग सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस हिसार लौट रहे थे।अस्पताल में घायल हिसार के बनभोरी निवासी रामनारायण (40) ने बताया कि बुधवार सुबह परिवार के लोगों के साथ सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी ढाढर टोल से करीब 20 किलोमीटर दूर राजगढ़ की ओर कार के पीछे चल रहे ट्रक ने कार को ओवरटेक किया। जिसने अचानक कार के आगे ब्रेक लगा दिए। जिससे कार ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में रामनारायण (40), हिसार बनभोरी निवासी ऋतु (35), सिंघवा राघव निवासी सुभाष (55), प्रमिला (45) और सुखवीर (28) घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित मौके से भाग गया।हादसे की सूचना के बाद ढाढर टोल की एम्बुलेंस से सभी घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। हादसे की सूचना के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने भी घटना की जानकारी ली। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट