Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – बिना मास्क घुमने वाले लोगों पर हुई कार्यवाही

20 लोगों के चालान काटकर वसूला जुर्मामा, छह वाहन चालकों के भी पुलिस ने काटे चालान

चार बाईक को भी किया पुलिस ने सीज, बस स्टैंड व घंटाघर के पास चलाया गया अभियान

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] आज से संडे कर्फ्यू शुरू हो चूका है, महामारी के तीसरे लहर की आहट से प्रशासन भी अलर्ट हो चूका है। जिसके चलते कल शाम से ही बिना मास्क के घुमने वाले लोगों के पुलिस ने अभियान चलाकर चालान काटे। बस स्टैंड पर एएसआई भगवानसिंह एवं घंटाघर के पास ट्रेफिक प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा ने बिना मास्क के घुमने वाले लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला। पुलिस ने बताया कि बिना मास्क घूमने वाले 20 लोगों के चालान काटकर दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही कई लोगों से समझाईश कर बिना मास्क घर से नहीं निकलने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान पुलिस ने एक ही बाईक पर तीन सवारी बैठाने एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही करते हुए छह वाहन चालकों के चालान काटे तथा चार बाइकों को सीज किया गया।